39archana-worshiping-mother-katyani-on-sixth-navratra39
39archana-worshiping-mother-katyani-on-sixth-navratra39

‘छठे नवरात्रे पर मां कात्यानी की पूजा अर्चना‘

18/04/2021 उधमपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। रविवार को छठे नवरात्रे के उपलक्ष्य पर मां कात्यानी की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे तथा उन्होंने कोविड-19 के जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मां कात्यानी की विधिपूर्वक पूजा अर्चना की तथा इस कोरोना महामारी से निजात दिलाने हेतु प्रार्थना की गई। वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी के कारण नवरात्रों पर होने वाले जागरण नहीं होने के कारण गायक कलाकारों में काफी निराशा देखने को मिल रही है, क्योंकि वर्ष 2020 में इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा था। इससे उनमें काफी निराशा देखने को मिल रही है। गौर रहे कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है तथा इसकी रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने का सिलसिला लगातार जारी है और कई तरह की गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं। तथा हर प्रकार के कार्यक्रमों में गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिससे चाहे कलाकार हों या फिर अन्य कोई कारोबार करने वाले हों सबमें निराशा देखने को मिल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in