39a-tribute-to-the-great-sons-of-india-on-the-occasion-of-martyrdom-day39
39a-tribute-to-the-great-sons-of-india-on-the-occasion-of-martyrdom-day39

‘शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर भारत के महान सपूतों को दी श्रद्धाजंलि‘

उधमपुर, 23 मार्च (हि.स.)। गैर सरकारी संगठन ‘जियो और जीने दो‘ के सदस्यों ने प्रधान तारिक शाह की अध्यक्षता में भारत के महान सुपूत भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर संगठन ने भारत माता के लिए फांसी चढ़ने वाले महान सपूतों को राष्ट्र के अनमोल रत्न बताया, जिन्होंने भारत मां के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। प्रधान तारिक शाह ने कहा कि इन सुपूतों का जीवन आज के युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। वहीं इसके उपरांत प्रधान तारिक शाह ने उधमपुर जिला अस्पताल में पिछले दिन हुई जिला अस्पताल की लापरवाही से संगठन के एक सदस्य के भाई की मृत्यु पर बात की, जिसने दो दिन पहले जिला अस्पताल उधमपुर में अपना जीवन खो दिया। दवाई के उपलब्ध न होने की लापरवाही के कारण अस्पताल में शनिवार की रात को इस गरीब परिवार के लड़के ने अपनी जान गंवाई जोकि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह एक चिंता का विषय है कि एक जीवन रक्षक इंजेक्शन जो उसकी समय रहते जान बचा सकता था, उसे जरूरत के समय ना अस्पताल से और ना ही नजदीक की किसी भी दुकान से उपलब्ध नहीं करवाया जा सका। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने उसकी जान बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन ये सभी प्रयास दवाई और इंजेक्शन की कमी के चलते सफल नहीं हुए। हालांकि जिला अस्पताल के उच्च अधिकारी सीएमओ ने आधी रात को भी टेलिफोनिकली जरूरत अनुसार मदद प्रदान की। परंतु केवल संगठन के आग्रह करने के बाद ही प्रयास किए जाएं यह बात ठीक नही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि जीवन रक्षक दवाएं भी मरीजों को उपलब्ध नहीं हो पाती हैं जो उचित उपचार पाने की उम्मीद के साथ अस्पताल पहुंचते हैं। आज हमारा संगठन इस मामले में और जिला अस्पताल उधमपुर को संज्ञान लेने की अपील करता है। यह सुनिश्चित किया जाए कि जीवन रक्षक दवाएं समय रहते हर मरीज को उपलब्ध हों । इस अवसर पर संगठन के सदस्य नीना कौल, अजब खुराना, हैदर, साहिल, पवन, कुलदीप कुमार, राजेश, एजाज, आकिब, आदि शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in