लद्दाख में कोरोना संक्रमण के 235 ताजा मामलों की पुष्टि, दो की मौत

235-recent-confirmed-cases-of-corona-infection-in-ladakh-two-dead
235-recent-confirmed-cases-of-corona-infection-in-ladakh-two-dead

लद्दाख, 27 मई (हि.स.)। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में भी कोरोना वायरस के मामले प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने गुरूवार को जानकारी दी है कि लद्दाख में 235 ताजा कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल संक्रमित मामले 18,045 हैं। आंकड़ों के मुताबिक कुल ताजा मामलों में से 196 मामले लेह से और 39 मामले कारगिल से सामने आए हैं। इस दौरान प्रदेश में पिछले 24 घंटों में दो मौत के साथ ही मरने वालों की कुल संख्या 181 हो गई है, जिसमें लेह में 132 और कारगिल जिले में 49 मौतें शामिल हैं। केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,664 हो गई है, जिसमें लेह जिले में 1,443 और कारगिल जिले में 221 शामिल हैं। इसी बीच लेह में 100 और कारगिल में 300 सहित कुल 130 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वालों की संख्या 16,200 हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

Related Stories

No stories found.