187 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा ‘स्वच्छता पखवाड़ा‘ के तहत चलाया गया सफाई अभियान
187 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा ‘स्वच्छता पखवाड़ा‘ के तहत चलाया गया सफाई अभियान

187 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा ‘स्वच्छता पखवाड़ा‘ के तहत चलाया गया सफाई अभियान

उधमपुर, 11 दिसम्बर (हि.स.)। भारत सरकार के निर्देशानुसार चलाया जा रहा ‘स्वच्छता पखवाड़ा‘ दिनांक 01 दिसम्बर 2020 से 15 दिसम्बर 2020 के तहत अलग-अलग स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 187 बटालियन सी.आर.पी.एफ बट्टलबालियां, उधमपुर द्वारा बी.एस.एन.एल पार्क बट्टल बालियॉ, उधमपुर एवं आसपास के इलाके में बड़े पैमाने पर साफ-सफाई एवं पेड़ों की टहनियों की छटाई की गई। इसके अलावा 187 बटालियन के.रि.पु.बल के मुख्य गेट से लेकर स्थानीय बाजार तक आम रास्ते के आस-पास फैले कूड़ा-कर्कट को साफ किया गया एवं आसपास की जगहों पर अतिरिक्त झाड़ियों की कटाई करके उस जगह की भी साफ-सफाई की गई। इस पूरे साफ-सफाई स्वच्छता अभियान के दौरान आर.बी गुप्ता, कमाण्डेन्ट-187 बटालियन, जसवीर सिंह द्वितीय कमान अधिकारी, राम लाल मीणा द्वितीय कमान अधिकारी, यशपॉल उप कमाण्डेन्ट, श्रीमती सरोज सिहाग उप कमाण्डेन्ट, अधिनस्थ अधिकारीगण एवं बटालियन के लगभग 65 जवानों एवं दुकानदारों सहित आम नागरिकों नें भी हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम दिनांक 15 दिसम्बर 2020 तक स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत चलाया जाना है, जिसमें अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन भारत सरकार एवं उच्च कार्यालयों से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसरण में चलाया जाएगा और आने वाले कुछ दिनों तक आस-पास के इलाके में जो भी स्थानीय स्थल जैसे कि पार्क, बस स्टैंड, धार्मिक स्थल, बाजार इत्यादि में भी 187 बटालियन के.रि.पु.बल द्वारा आम जनता को साथ लेकर एवं प्रोत्साहित करते हुए इसी प्रकार साफ-सफाई करने तथा वहां के नागरिकों को इसके प्रति जागरूक करने का कार्यक्रम जारी रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in