जिला कठुआ से डीडीसी के जीते 14 सदस्यों और एक पार्षद ने ली शपथ, सदस्यों ने हिंदी, अंग्रेजी, डोगरी और संस्कृत भाषा में ली शपथ

14 members of DDC and one councilor took oath from district Kathua, members took oath in Hindi, English, Dogri and Sanskrit language
14 members of DDC and one councilor took oath from district Kathua, members took oath in Hindi, English, Dogri and Sanskrit language

कठुआ, 28 दिसंबर (हि.स.)। कठुआ जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कठुआ से जिला विकास परिषद के जीते 14 सदस्यों और एक नगर परिषद कठुआ के वार्ड़ नंबर 7 से जीते पार्षद ने शपथ ली। सोमवार को जिला सचिवालय कठुआ के कम्युनिटी हॉल में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला उपायुक्त ओम प्रकाश भगत ने जिले के 14 डीडीसी काउंसलरों और एक नगर परिषद कठुआ के वार्ड 7 के पार्षद को शपथ दिलाई। इस अवसर पर सबसे पहले जिला विकास परिषद के ब्लाॅक बनी से डीडीसी काउंसलर रीटा देवी ने हिंदी में शपथ ग्रहण की, उसके बाद जिला विकास परिषद के ब्लाॅक बरनोटी से डीडीसी काउंसलर सुषमा देवी ने हिंदी में शपथ ली। इसी प्रकार जिला विकास परिषद के ब्लाॅक बसोहली से डीडीसी काउंसलर महानसिंह ने हिंदी में शपथ ली, जिला विकास परिषद के ब्लाॅक बिलावर से डीडीसी काउंसलर विक्रम सिंह भी हिंदी भाषा में शपथ ग्रहण की, जिला विकास परिषद के ब्लाॅक डिंगा अंब से डीडीसी काउंसलर रिमी चाढ़क ने हींदी भाषा में शपथ ली, जिला विकास परिषद के ब्लाॅक कीडियंा गंडियाल से डीडीसी काउंसलर डॉ. श्वेता सिंह ने हिंदी भाषा में शपथ ली। इसी प्रकार जिला विकास परिषद के ब्लाॅक लोही मल्हार से डीडीसी काउंसलर किशोर कुमार ने अंग्रेजी भाषा में शपथ ली, जिला विकास परिषद के ब्लाॅक कठुआ से डीडीसी काउंसलर रघुनंदन सिंह बबलू ने हिंदी भाषा में शपथ ली। इसी बीच जिला विकास परिषद के ब्लाॅक हीरानगर से डीडीसी काउंसलर अभिनंदन शर्मा ने संस्कृत भाषा में शपथ ली, जिला विकास परिषद के ब्लाॅक महानपुर से डीडीसी काउंसलर तिजेंद्र सिंह ने डोगरी में शपथ ली, जिला विकास परिषद के ब्लाॅक मांडली से डीडीसी काउंसलर नीरू बाला ने हिंदी भाषा में शपथ ली, जिला विकास परिषद के ब्लाॅक मढ़हीन से डीडीसी काउंसलर करण कुमार अत्री ने भी हिंदी भाषा में शपथ ली। इसी प्रकार जिला विकास परिषद के ब्लाॅक नगरी से डीडीसी काउंसलर संदीप मंजोत्रा ने अंग्रेजी भाषा में शपथ ली, जिला विकास परिषद के ब्लाॅक गुजरो नगरोटा से डीडीसी काउंसलर नरायणदत त्रिपाठी ने डोगरी भाषा में शपथ ली। इसी प्रकार इस शपथ समारोह के दौरान नगर परिषद कठुआ के वार्ड नंबर 7 से जीते पार्षद अनिरुद्ध शर्मा ने भी हिंदी भाषा में शपथ ग्रहण की। वही शपथ ग्रहण समारोह के बाद जिला उपायुक्त ने सभी डीडीसी सदस्यों और वार्ड पार्षद को बधाई दी। अपने संबोधन में डीसी कठुआ ने कहा कि जिस प्रकार चुनाव के दौरान डीडीसी सदस्यों ने लोगों के साथ जो वायदे किए थे और लोगों ने उन पर विश्वास करके लोगों ने उन्हें विजय हासिल करवाई है इसी प्रकार सभी डीडीसी काउंसलर और वार्ड पार्षद अपने इन वादों पर खरे उतरे और अपने क्षेत्रों में विकास कार्य करवाएं। इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नगर परिषद कठुआ अध्यक्ष नरेश शर्मा, पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया, नगर परिषद लखनपुर अध्यक्ष रविंद्र कुमार सीटू, सभी बीडीसी चेयरमेन, नगर परिषद कठुआ के सभी पार्षद, सभी गांव के सरपंच सहित कई लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in