13-people-found-corona-positive-in-rapid-tests-conducted-in-bishnah
13-people-found-corona-positive-in-rapid-tests-conducted-in-bishnah

बिशनाह में किए गए रैपिड टेस्टों में 13 लोग पाए गए कोरोना पॉजीटिव

जम्मू, 18 मई (हि.स.)। जम्मू जिले के बिश्नाह उपजिला अस्पताल के बीएमओ राकेश मंगोत्रा व कोविड 19 सुपरवाइजर सुरजीत कुमार की देखरेख में किए जा रहे रैपिड टेस्टों में मंगलवार को हुए कुल 273 टेस्टों में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जानकारी के अनुसार मंगलवार को अरनिया क्षेत्र में कुल 90 लोगों के रैपिड टेस्ट किए गए। इनमें 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। वहीं बिश्नाह डिग्री कॉलेज में किए गए कुल 145 टेस्टों में 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। वहीं रेहाल में हुए टेस्टों में कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया। इस तरह मंगलवार को कुल कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 13 रही जो कि अभी तक कि सबसे कम संख्या है। वहीं मंगलवार को 45 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 201 लोगों को कोरोना वैक्सीन के इंजेक्शन लगाए गए। यह अरनिया और बिश्नाह क्षेत्र के प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और जनता के सयुंक्त रूप से किए गए प्रयासों का ही नतीजा है कि पिछले 2 दिन कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या में कमी देखने को मिली है। इसलिए अभी भी इस मुहिम को अगले कुछ दिनों तक एैस्ै ळभ् जारी रखें और कुछ दिन और बिना कारण घर से बाहर न निकलें ताकि कोरोना पॉजिटिव संख्या को क्षेत्र में श्ज्ञॅनय पर लाया जा सके। वहीं प्रशासन ने कहा है कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वह चिंता न करें क्योंकि 90 प्रतिशत लोग घर पर ही डॉक्टरों की निगरानी में समय पर लिए जा रहे उपचार से ठीक हो रहे हैं। इसके साथ ही कृप्या जिस भी किसी ने अपनी पहली कोरोना वैक्सीन की डोज लगवा ली है वह पहली डोज के 84 दिन पूरे होने के बाद ही दूसरी डोज लगवाने के लिए जाएं। 84 दिन से पहले इंजेक्शन लगावाने के लिए जाने पर आपको खाली हाथ लौटना पड़ेगा। बिश्नाह और अरनिया में रैपिड टेस्टों को करने का समय सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक व कोरोना वैक्सीन लगवाने का समय सुबह 10 बजे से दोपकर 3 बजे तक का है। इमरजेंसी पड़ने पर घर पर एम्बुलेंस की फ्री सेवा के लिए 108 नंबर डायल करें। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in