लद्दाख में कोरोना के 04 नए मामले, 7 हुए डिस्चार्ज
जम्मू, 23 जुलाई (हि स) । केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना के 04 नए मामले सामने आए हैं। इसमें 03 मामले लेह तथा 01 मामला करगिल जिला से है। वहीं 07 मामले ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। लद्दाख के स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशालय ने गुरुवार को मीडिया बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि लद्दाख में 07 कोरोना मामले सही होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ ही लद्दाख में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 183 हो गए हैं। बुलेटिन के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) लेह द्वारा चुचोत योकमा लेबोरेटरी से प्राप्त कोरोना रिपोर्ट में 02 सकारात्मक मामले सामने आए। वही पीजीआईएमईईआर चंडीगढ़ द्वारा सीएमओ लेह को कोरोना का एक सकारात्मक तथा 132 नकारात्मक मामले प्राप्त हुए। करगिल की बात करें तो करगिल को पीजीआईएमईआर से कोरोना का एक सकारात्मक मामला तथा 49 नकारात्मक मामलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग ने 122 कोरोना संबंधित सैंपल पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ जांच के लिए भेजे हैं। इसके साथ ही करगिल जिला में 04 होम आइसोलेशन तथा 03 कोविड अस्पताल करगिल मे रखे मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्राप्त कोरोना की रिपोर्ट नकारात्मक आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके साथ ही लद्दाख में कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामले 183 हो गए हैं जिसमें 159 लेह व 24 करगिल के हैं। सभी मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान-hindusthansamachar.in