कारगिल शहीदों को किया गया याद
कारगिल शहीदों को किया गया याद

कारगिल शहीदों को किया गया याद

आर.एस. पुरा, 26 जुलाई (हि.स.)। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष पर रविवार को कारगिल के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। समाज सेवक नरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में गांव कोटली सदुल्ला में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के दौरान कारगिल शहीदों को याद किया गया। इस दौरान शहीदों के चित्रों पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि भेंट की गई। इस मौके पर शहीदों को याद करने के बाद समाज सेवक नरेंद्र शर्मा ने कहा कि सारा देश हमेशा इन शहीदों का कर्जदार रहेगा जिन्होंने अपने प्राणों को न्यौछावर करते हुए देश की रक्षा की। समाज सेवक ने कहा कि आर.एस. पुरा क्षेत्र शहीदों की धरती है जो हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे शहीदों के दिखाए मार्ग पर चलकर हमेशा देश सेवा के लिए तैयार रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था और पूरे विश्व ने यह माना था कि भारतीय सेना दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना है। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.