INDIA Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक में बड़ा फैसला, बनी 13 सदस्यों की कोऑर्डिनेशन टीम

LIVE INDIA Alliance: 'इंडिया' गठबंधन की मुंबई बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। इस बैठक में 13 सदस्यों की एक कोऑर्डिनेशन टीम पर फैसला लिया गया है।
इंडिया गठबंधन
इंडिया गठबंधनसोशल मीडिया

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। विपक्षी पार्टी के 'इंडिया' गठबंधन की मुंबई बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। इस बैठक में 13 सदस्यों की एक कोऑर्डिनेशन टीम पर फैसला लिया गया है। जिसमें उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक के नेताओं का समावेश करते हुए एक बेहतर टीम बनाने की कोशिश की गई है। इस फैसले से यह माना जा रहा है कि अब इंडिया गठबंधन की सभी पार्टियां एक दूसरे से बेहतर तालमेल करेंगी।

कोआर्डिनेशन कमेटी में इन सदस्यों को मिली जगह

  • केसी वेणुगोपाल - कांग्रेस

  • संजय राउत- शिवसेना (उद्धव गुट)

  • एमके स्टालिन - डीएमके

  • ललन सिंह - जदयू

  • महबूबा मुफ्ती- पीडीपी

  • राघव चड्ढा- आम आदमी पार्टी

  • डी राजा- सीपीआई

  • शरद पवार- एनसीपी

  • हेमंत सोरेन- जेएमएम

  • अभिषेक बनर्जी- टीएमसी

  • उमर अब्दुल्ला- एनसी

  • तेजस्वी यादव - राजद

बता दें कि यह भी पता चला कि विपक्षी पार्टियां मध्य सितंबर के बाद रैलियां कर सकती हैं। वहीं, सीटों के बंटवारे पर भी जल्द फैसला हो सकता है। हालांकि मुंबई मीटिंग के पहले एक और संभावना यह जताई जा रही थी इस बैठक में संयोजक के नाम पर सहमति बन जाएगी, लेकिन दोपहर तक जो सूचना सामने आ रही है उसके हिसाब से इस नाम पर फिलहाल सहमति नहीं बन पाई है। सभी पार्टियों ने यह तय किया है कि इस संयोजक के पद का एलान आज नहीं लेकिन जल्द ही कर दिया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को इंडिया गठबंधन की बैठक का दूसरा दिन है। इससे पहले इंडिया गठबंधन की पहली बैठक पटना में हुई थी। इस बैठक की जदयू और आरजेडी ने मिलकर मेजबानी की थी। जिसमें सभी विपक्षी पार्टियों ने भाजपा के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया। इसी बैठक में विपक्षी पार्टियों ने सीट बंटवारे से लेकर संयोजक तक के नाम पर जल्द फैसला लेने की बात भी कही थी।

वहीं, विपक्षी पार्टियों की कर्नाटक में हुई दूसरी बैठक में इसे 'इंडिया' नाम दिया गया। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी I.N.D.I.A.देने की बात मीडिया के सामने रखी।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in