मैगी स्टॉल वाला बना बेरोजगारों का मसीहा, मात्र 10 दस रुपये में मक्खन मैगी, रोजगार चुकाते हैं इतने दाम

यहां पर एक शख्स बेरोजगार लोगों के लिए मात्र 10 रुपये में और रोजगार लोगों के लिए 15 रुपये में मैगी बेच रहा है। मैगी स्टॉल के मालिक ने अलग-अलग दाम के पीछे वजह बताई
मैगी स्टॉल वाला बना बेरोजगारों का मसीहा, मात्र 10 दस रुपये में मक्खन मैगी, रोजगार चुकाते हैं इतने दाम
मैगी स्टॉल वाला बना बेरोजगारों का मसीहा, मात्र 10 दस रुपये में मक्खन मैगी, रोजगार चुकाते हैं इतने दाम

मैगी एक रेसिपी है जो कुछ ही मिनटों में तैयार हो जाती है। हमसे से ज्यादातर ऐसे लोग हैं जो भूख लगने पर तुरंत मैगी बनाकर खाते हैं। इसी बीच गोरखपुर में एक मैगी स्टॉल वाला बेरोजगार लोगों के लिए मसीहा बनके सामने आया है। इसके पीछे की वजह यह है कि ये शख्स बेरोजगार लोगों को मात्र 10 रुपये में मक्खन मैगी में बेच रहा है। जबकि रोजगार लोगों के लिए वही, मैगी 15 में मिल रही है।  

मैगी स्टॉल के मालिक ने अलग-अलग दाम के पीछे की वजह बताई

ये अनोखा मामला गोरखपुर से महाराजगंज जाने वाले रोड पर लगे स्ट्रीट फूट के मैगी प्वाइंट का है। यहां पर एक शख्स बेरोजगार लोगों के लिए मात्र 10 रुपये में और रोजगार लोगों के लिए 15 रुपये में मैगी बेच रहा है। मैगी स्टॉल के मालिक ने अलग-अलग दाम के पीछे वजह बताई कि रोजगार लोगों के पास पैसों कमी होती है, जिसके चलते इसकी कीमत कम रखी गई है। जबकि इसी ही मैगी की कीमत रोजगार लोगों के लिए 15 रुपये है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in