हमीरपुर में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 22 आवेदन मंजूर, 5.03 करोड़ का होगा निवेश

हमीरपुर में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 22 आवेदन मंजूर, 5.03 करोड़ का होगा निवेश
हमीरपुर में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 22 आवेदन मंजूर, 5.03 करोड़ का होगा निवेश

शिमला, 25 नवम्बर (हि.स.)। जिला हमीरपुर में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में 22 आवेदन मंजूर किये गए। इसके तहत 5 करोड़ 3 लाख रुपये के निवेश का प्रस्ताव है तथा इनमें करीब 91 लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। इन उद्यमों के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत एक करोड़ 11 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी। उपायुक्त देवाश्वेता बनिक की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित जिला स्तरीय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे युवाओं को इस योजना का लाभ उठाने के साथ-साथ ईको- फ्रेंडली उद्यम लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बैंक अधिकारियों को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के आवेदकों को सकारात्मकता एवं शीघ्रता से ऋण मंजूर करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि 18 से 45 वर्ष आयु के हिमाचल निवासी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत 60 लाख रुपये तक के निवेश में 40 लाख रुपये के उपकरणों एवं मशीनरी पर 25 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है। महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत और विधवा महिला के लिए 35 प्रतिशत सब्सिडी निर्धारित की गई है। उत्पादन शुरू होने के बाद 40 लाख रुपये तक के ऋण पर 5 प्रतिशत का ब्याज अनुदान भी दिया जाएगा। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विजय कुमार चौधरी ने बताया कि पात्र व्यक्ति उद्योग विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन के समय आधार कार्ड, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाणपत्र और प्रोजेक्ट रिपोर्ट अपलोड करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग केंद्र हमीरपुर या खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में उद्योग प्रसार अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in