सोमवार से खुलेगा कोरोना के कारण बंद पड़ा गोपालपुर चिड़ियाघर
सोमवार से खुलेगा कोरोना के कारण बंद पड़ा गोपालपुर चिड़ियाघर

सोमवार से खुलेगा कोरोना के कारण बंद पड़ा गोपालपुर चिड़ियाघर

धर्मशाला, 15 नवम्बर (हि.स.) । कोरोना महामारी के कारण पिछले करीब नौ माह से बंद पड़ा कांगड़ा जिला का गोपालपुर चिड़ियाघर कल सोमवार से फिर से लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। पयर्टकों सहित अन्य लोग कल से चिड़ियाघर में रखे गए शेर सहित अन्य जानवरों और परिंदों के दीदार कर पाऐंगे। वन्य प्राणी विंग ने चिड़ियाघर को खोलने से पूर्व कोरोना के लिए बनाई गई गाइडलाइन्स को मद्देनजर रखते हुए यहां आने वाले लोगों के लिए मास्क पहनने और प्रवेश से पूर्व उनकी थर्मल स्कैनिंग का इंतजाम किया है। चिड़ियाघर में प्रवेश करने से पूर्व के मुख्य प्रवेश द्वार पर हर व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। इसके अलावा मास्क पहनना भी और शारीरिक दूरी को भी अनिवार्य किया गया है। इन दिशा-निर्देश को यहां कार्यरत कर्मचारियों को भी पूरा करना होगा। गौरतलब है कि इस चिड़ियाघर में पंजाब सहित अनय राज्यों और हिमाचल के विभिन्न हिस्सों से लोग यहां रखे गए शेर सहित अन्य जानवरों और विभिन्न प्रजाति के परिंदों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पंहुचते हैं। पयर्टकों के यहां आने से विभाग को भी अच्छी आमदनी होती है। लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस चिड़ियाघर को मार्च के शुरू में ही बंद कर दिया गया था। उधर वन्य प्राणी विंग के हमीरपुर स्थित डीएफओ राहुल रोहाने ने बताया कि कल सोमवार से चिड़ियाघर को खोलने के निर्देश मिले हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते जारी एसओपी को ध्यान में रखकर सोमवार से चिड़ियाघर को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in