वूमेन आईटीआई में पहले आओ-पहले पाओ के आधार एडमिशन शुरू
वूमेन आईटीआई में पहले आओ-पहले पाओ के आधार एडमिशन शुरू

वूमेन आईटीआई में पहले आओ-पहले पाओ के आधार एडमिशन शुरू

ऊना, 30 सितम्बर(हि.स.)। संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष वूमेन पॉलीटेक्निकल संस्थान ऊना में नये शैक्षणिक सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर एडमिशन दिये जा रहे हैं। संस्थान में प्रदेश सरकार के कौशल विकास भत्ता योजना के तहत कटिंग-टेलरिंग का एक साल का कोर्स करवाया जा रहा है। हिमोत्कर्ष परिषद के प्रदेश महासचिव व कार्यालय प्रभारी नरेश सैणी ने बताया कि एडमिशन लेने वाली छात्राओं को प्रदेश सरकार की ओर से एक हजार रुपये प्रतिमाह कौशल विकास भत्ता दिया जाएगा। वहीं एनआईओएस से मान्यता प्राप्त कटिंग-टेलरिंग व ड्रेस मेकिंग का एक साल का कोर्स करवाया जा रहा है। जबकि दो साल का ड्रेस डिजाईनिंग का डिप्लोमा भी छात्राएं कर सकती हैं। इसके अलावा छात्राओं के लिए विशेष हॉबी कोर्स भी चलाए जा रहे हैं। सैणी ने बताया कि एनआईओएस से मान्यता प्राप्त कटिंग-टेलरिंग के एक वर्ष के कोर्स के लिए 30 सीटें उपलब्ध हैं, जिसके लिए दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। वहीं दो वर्ष ड्रेस डिजाइनिंग डिप्लोमा में 10 सीटें आरक्षित हैं, जिसके लिए कक्षा दो पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा हॉबी के शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए 40 सीटें आरक्षित हैं, जिनके लिए दसवीं कक्षा पास होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के कौशल विकास भत्ता योजना के कटिंग-टेलरिंग कोर्स में 40 सीटें आरक्षित हैं।जिसमें दाखिला लेने के लिए दसवीं पास होना अनिवार्य है। इच्छुक युवक-युवतियां किसी भी कार्यदिवस पर संस्थान में पहुंचकर प्रोस्पैक्टस प्राप्त कर सकती हैं। नरेश सैणी ने बताया कि संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष पोलटैक्रीकल संस्थान पिछले करीब 30 वर्षो से महिला सशक्तिकरण में अपना भरपूर सहयोग दे रहा है। 3500 से करीब युवतियां इस संस्थान से कोर्स करके आत्मनिर्भर बनी हैं। जिनमें से कई युवतियां स्वयं की कटिंग व टेलरिंग की दुकानें चला रही हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान में गुणवत्तापूर्ण स्टाफ की तैनाती की गई है। समय-समय पर संस्थान की छात्राओं के व्यक्तित्व को निखारने के लिए विशेष लैक्चर भी लगाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि एडमिशन संबंधी किसी भी तरह की जानकारी के लिए संस्थान के दूरभाष नंबर 01975-226070 या फिर 94184-57843 पर संपर्क किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/विकास-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in