वीर सैनिकों की बदौलत ही देशवासी अपने घरों पर सुरक्षित : डॉ. सैजल
वीर सैनिकों की बदौलत ही देशवासी अपने घरों पर सुरक्षित : डॉ. सैजल

वीर सैनिकों की बदौलत ही देशवासी अपने घरों पर सुरक्षित : डॉ. सैजल

सोलन, 05 सितम्बर ( हि. स.) । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुर्वेद मन्त्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण तथा देव भूमि को हरा भरा रखने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है तथा इस दिशा में सभी को एकजुटता के साथ कार्य करना होगा। डाॅ. सैजल शनिवार को कसौली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बोहली के सिकन्दराघाट में पौध रोपण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। डाॅ. सैजल ने इस अवसर पर शहीद सिकन्दर स्मारक स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरांत आंवले का पौधा रोपित किया। कार्यक्रम का आयोजन विवेकानन्द आजाद युवक मण्डल बोहली द्वारा किया गया। इस अवसर पर आवंला, दाड़ू व जामुन सहित विभिन्न प्रजातियों के 50 पौधे रोपित किए गए। डाॅ. सैजल ने इस अवसर पर कहा कि हमारे सैनिक दिन-रात देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं, इन वीर सैनिकों की बदौलत ही देशवासी अपने घरों पर सुरक्षित हैं। सैनिकों के योगदान को हमें भुलाना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीद सिकन्दर स्मारक को विकसित करने के लिए हरसम्भव प्रयास किए जाएंगे। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री ने कहा कि पृथ्वी एवं सभी प्राणियों की सुरक्षा के लिए धरती के हरित आवरण को बढ़ाया जाना आवश्यक है। हिन्दुस्थान समाचार / संदीप/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in