वर्चुअल होगा शिमला फ़िल्म फेस्टिवल, 32 देशों की 120 फिल्में शॉर्टलिस्ट
वर्चुअल होगा शिमला फ़िल्म फेस्टिवल, 32 देशों की 120 फिल्में शॉर्टलिस्ट

वर्चुअल होगा शिमला फ़िल्म फेस्टिवल, 32 देशों की 120 फिल्में शॉर्टलिस्ट

शिमला, 03 दिसम्बर (हि.स.)।कोविड संकट के कारण इस बार इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला का आयोजन वर्चुअल माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।फेस्टिवल डायरेक्टर पुष्पराज ठाकुर ने गुरूवार को ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष फिल्म फेस्टिवल में 32 देशों की कुल 120 फिल्में शॉर्टलिस्ट की गई है। ऑस्ट्रेलिया, इरान, कोरिया, जापान, रशियन फेडरेशन, बेल्जियम, अमेरिका, बांग्लादेश, मलेशिया,जर्मनी, टर्की, चीन,ब्राजील, फ्रांस, ताइवान, नॉर्वे, चीले, इटली, डेनमार्क, कनाडा, स्पेन, सीरिया, फ्रांस पाकिस्तान,ग्रीस, ऑस्ट्रेलिया,मैक्सिको, इजरायल और इंडोनेशिया के अलावा अन्य देशों से भी फिल्में इस फिल्म फेस्टिवल में शॉर्टलिस्ट की गई है। इसके अलावा कन्नड़, तमिल, मलयाली, मराठी, बांग्ला, राजस्थानी और हिंदी फिल्में इस फिल्म फेस्टिवल में शॉर्टलिस्ट की गई है। 25 दिसंबर को इस फिल्म फेस्टिवल के वर्चुअल इनॉगरेशन में अमेरिका के निर्देशक देव पिंक की अरेबिक फिल्म 'आई एम गोना टेल एवरीथिंग' की स्क्रीनिंग होगी। इस फिल्म में युद्ध ग्रस्त देश सीरिया में बच्चों के जीवन पर पडने वाले मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों को उजागर किया गया है।ऑस्ट्रेलिया के निर्देशक सेन मैक्लचियन की फिल्म 'मेड लाइक ए गन' की स्क्रीनिंग भी होगी। पुष्पराज ठाकुर ने कहा कि दो दिन के इस वर्चुअल फिल्म फेस्टिवल में डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म, फीचर फिल्म्स म्यूजिक वीडियो और एनिमेशन फिल्म की स्क्रीनिंग इंटरनेशनल और नेशनल कैटेगरी के तहत की जाएगी। इन फिल्मों के अलावा छठे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला में अन्य फिल्मों की स्क्रीनिंग भी वर्चुअल माध्यम से की जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला के पांच एडिशन के आयोजन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गेयटी थिएटर शिमला में की गई है जिनमें दुनिया भर के फिल्म मेकर्स हिस्सा लेते रहे । हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in