रेडक्रॉस सोसाइटी ने बांटी कोरोना से बचाव की सुरक्षा किट बांटीं

रेडक्रॉस सोसाइटी ने बांटी कोरोना से बचाव की सुरक्षा किट बांटीं
रेडक्रॉस सोसाइटी ने बांटी कोरोना से बचाव की सुरक्षा किट बांटीं

शिमला,12 नवम्बर (हि.स.)। कोरोना संकट के चलते लोगों को जागरूक करने के लिए जिला रेडक्रॉस सोसाइटी हमीरपुर ने विशेष अभियान चलाया है। गुरुवार को उपायुक्त हमीरपुर एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की अध्यक्ष देवाश्वेता बनिक के निर्देशानुसार चलाए गए इस अभियान में सोसाइटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने ग्राम पंचायत ननावां, ग्राम पंचायत क्याराबाग, ग्राम पंचायत गोईस, ग्राम पंचायत नौंघी और हमीरपुर शहर के आसपास के गांवों में लोगों को कोरोना संबंधी जानकारियां दीं। उन्होंने लोगों को मास्क, सेनिटाइजर और साबुन इत्यादि सामग्री की किट भी बांटीं। सोसाइटी के सचिव लवकेश शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान लगभग 54 परिवारों को सुरक्षा किट्स प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों को कोरोना से बचने के लिए बरती जाने वाली विभिन्न सावधानियों की विस्तार से जानकारी दी गई। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in