भारत बंद का जिला कांगड़ा में नही होगा कोई असर, बसें भी चलेंगी और दुकानें भी रहेंगी खुली
भारत बंद का जिला कांगड़ा में नही होगा कोई असर, बसें भी चलेंगी और दुकानें भी रहेंगी खुली

भारत बंद का जिला कांगड़ा में नही होगा कोई असर, बसें भी चलेंगी और दुकानें भी रहेंगी खुली

धर्मशाला, 07 दिसम्बर (हि.स.)। किसान आंदोलन को लेकर मंगलवार को रखे गए भारत बंद का कांगड़ा जिला मुख्यालय सहित आसपास के बाजारों पर फिलहाल कोई असर नहीं रहेगा। इस दौरान ना ही बसों की आवाजाही प्रभावित होगी और न ही व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। पहले ही कोरोना और लाकडॉउन की मार झेल रहे कारोबारियों और ट्रांसपोर्टरों ने बंद का समर्थन नही करने का निर्णय लिया है। दोनों वर्गों का कहना है कि वह किसानों के साथ हैं, लेकिन फिलहाल हालात उनके पक्ष में नहीं हैं। ऐसे में उन्हें अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान और अपनी परिवहन सेवाएं जारी रखनी होंगी। भारत बंद के चलते लोगों में इस बात को लेकर संशय बना हुआ था कि मंगलवार को बाजार बंद रहेंगे और बसें भी चलेंगी या नहीं नहीं। लेकिन व्यापार मंडल और ट्रांसपोर्टरों ने सोमवार शाम को सीधे तौर पर इस बंद से दूर रहने की बात की है। हालांकि विपक्षी दल कांग्रेस सहित वामपंथी संगठनों के लोग इस बंद के समर्थन में अपने अपने स्तर पर गतिविधियां करने की योजना पर काम कर रहे हैं। लेकिन बदले हालात के बीच में आर्थिक मंदी झेल रहे कारोबारी और ट्रांसपोर्ट फिलहाल इस भारत बंद के आह्वान से दूर ही रहेंगे। धर्मशाला व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र जम्वाल का कहना है कि इस मामले में उन्होंने अन्य व्यापारियों से बात की है लेकिन सभी का यह कहना है कि कोरोना के चलते पहले ही रविवार को बंद के चलते उन्हें मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं, ऐसे में लगातार बंद करना उनके कारोबार के लिए बड़ा नुकसानदायक होगा। हालांकि उनका कहना है कि वह किसानों के साथ हैं। अन्नदाता को भुलाया नहीं जा सकता है। उधर ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष हैपी अवस्थी का कहना है कि वह किसानों के साथ हैं, लेकिन ट्रांसपोर्टरों की हालत भी कोरोना काल में किसी से छुपी नहीं है। उनका यह भी कहना है कि आम जनता को आने जाने में किसी तरह की दिक्कत ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए भी उन्होंने निर्णय लिया है कि निजी बसें मंगलवार को चलती रहेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in