पार्वती नदी में डूबा बिहार का पर्यटक
पार्वती नदी में डूबा बिहार का पर्यटक

पार्वती नदी में डूबा बिहार का पर्यटक

कुल्लू, 26 दिसम्बर (हि.स.)। जिला कुल्लू की धर्म नगरी मणिकर्ण घाटी की पार्वती नदी में शनिवार को एक पर्यटक बह गया। जिसकी तालाश में पुलिस व दोस्त लगे हुए हैं लेकिन अंधेरा होने तक व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जानकारी के अनुसार अहमदाबाद से तीन दोस्त शुक्रवार को मणिकर्ण घाटी में घूमने आए व चोज में गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे। शनिवार को चोज के समीप तीनों दोस्त पार्वती नदी में फोटो खींच रहे थे कि एक पर्यटक अपना संतुलन खो बैठा व पार्वती नदी में गिर गया। देखते ही देखते पर्यटक पानी की लहरों में समा गया। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौका पर पहुंच गया व पर्यटक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि नदी में गिरने वाले व्यक्ति की पहचान प्रशांत शर्मा (30) पुत्र कृष्णा नन्दन शर्मा निवासी जगनपुरा पटना, बिहार के रूप में हुई है। दो दोस्त एक चट्टान पर खड़े थे व प्रशांत दूसरी चट्टान पर था। चट्टान पर फिसलन होने के कारण वह संतुलन खो बैठा व पार्वती नदी में बह गया। पर्यटक की तलाश जारी है। हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in