पांगणा के अरूण ठाकुर का एमबीबीएस में चयन
पांगणा के अरूण ठाकुर का एमबीबीएस में चयन

पांगणा के अरूण ठाकुर का एमबीबीएस में चयन

मंडी, 25 दिसम्बर (हि. स.)। सरस्वती विद्या मंदिर पांगणा के पूर्व छात्र अरूण ठाकु व ईश्वर सिंह ठाकुर का एम.बी.बी.एस. में चयन होने पर विद्यालय परिवार में प्रसन्नता का माहौल हुआ है। विद्यालय की प्रधानाचार्या निमी शर्मा, सभी अध्यापक, अध्यापिका वर्ग तथा विद्यालय प्रबंधक समिति के बखताबर सिंह ठाकुर सहित सभी कार्यकारी सदस्यों ने खुशी जाहिर किया है। उन्होंने वर्तमान में सरस्वती विद्या मंदिर पांगणा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अरुण ठाकुर से प्रेरणा लेकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर सरस्वती विद्या मंदिर पांगणा का नाम रोशन करने का आह्वान किया। कलाशन पंचायत के सराओड़ी निवासी अरुण ठाकुर ने स्वाध्याय को लक्ष्य प्राप्ति का भाग बनाकर अपने ऊपर विश्वास रखते हुए आज आयुर्विज्ञान महाविद्यालय चंबा में प्रवेश पाकर अपने चुने हुए रास्ते पर लगन और आत्मविश्वास से समर्पित भाव से आगे बढऩे के संकल्प को पूरा किया है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in