निजी शिक्षण संस्थानों को 31 अक्तूबर तक जमा करने होंगे अपने संबद्धता आवेदन
निजी शिक्षण संस्थानों को 31 अक्तूबर तक जमा करने होंगे अपने संबद्धता आवेदन

निजी शिक्षण संस्थानों को 31 अक्तूबर तक जमा करने होंगे अपने संबद्धता आवेदन

धर्मशाला, 10 सितम्बर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सत्र 2021-22 के लिए नवीं से लेकर 12वीं कक्षा की नवीनीकरण संबद्धता, कक्षा स्तरोन्नत, नई संबद्धता प्राप्त करने वाले निजी शिक्षण संस्थानों के लिए प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। गुरुवार को बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि निजी शिक्षण संस्थानों को अपने संबद्धता आवेदन बोर्ड कार्यालय में 31 अक्तूबर तक जमा करवाने होंगे। बोर्ड कार्यालय द्वारा प्राप्त आवेदनों पर संस्थानों का निरीक्षण 30 नवम्बर तक करवाया जाएगा। संस्थानों को के आवेदन का निरीक्षण करने के बाद मिलने वाली कमियों को बोर्ड कार्यालय द्वारा संस्थानों को 15 दिसम्बर तक सूचित किया जाएगा। 30 दिसम्बर तक संस्थान कमियों की पूर्ति कर सकेंगे। बोर्ड कार्यालय द्वारा संस्थानों के आवेदनों पर लिए गए निर्णय के बारे 31 जनवरी 2021 तक सूचित करेगा। संबद्धता के लिये आवेदन करने वाले संस्थानों को संबद्धता आवेदन ऑनलाइन करने के पश्चात आवेदन पत्र अन्य दस्तावेजों के साथ डाक के माध्यम से भेजने आवश्यक होंगे। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि एक अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक तथा संबद्धता आवेदन फार्म को पूरा भरकर हार्ड कॉपी, संबद्धता हेतु आवश्यक दस्तावेजों सहित ऑफलाइन कार्यालय में जमा करवाने की तिथि 31 अक्तूबर निर्धारित की गई है। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि संबद्धता शुल्क सभी आवेदनकर्त्ता संस्थानों द्वारा ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से जमा करवाया जाना है। बोर्ड कार्यालय द्वारा केवल नवीं से 12वीं तक की संबद्धता के लिये भेजे जाने वाले आवेदनों को ही स्वीकार किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in