देव सदन में शिवरात्रि के दौरान देवताओं को ठहरने केलिए आवंटित किए जाएं कमरे
देव सदन में शिवरात्रि के दौरान देवताओं को ठहरने केलिए आवंटित किए जाएं कमरे

देव सदन में शिवरात्रि के दौरान देवताओं को ठहरने केलिए आवंटित किए जाएं कमरे

मंडी, 04 नवम्बर (हि. स.)। सर्व देवता सेवा समिति जिला मंडी की कार्यकारिणी की बैठक शिवपाल शर्मा अध्यक्ष सर्व देवता कमेटी की अध्यक्षता में देव कोटलू मार्कंडेय के सराय पंडाल में आयोजित की गई। बैठक में 2021 में आयोजित होने वाले शिवरात्रि महोत्सव के बारे में भयानक बीमारी को देखते हुए समस्त कारदारों के सुझाव लिए गए। इस दौरान शिवरात्रि महोत्सव के दौरान परंपरा का निर्वहन करने के लिए चर्चा की गई। सर्व देवता सेवा समिति के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने कहा कि बैठक में समस्त कारदारो ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और जिला प्रशासन से मांग क है कि सदियों से जो देवी-देवता आबादी देह में स्थापित है और भवन कोठी इत्यादि का निर्माण हो चुका है उस भूमि को देवता के नाम पर किया जाए। यह मांग पहले भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जा चुकी है। इसके अलावा देव सदन जो निर्माणाधीन है देवी देवताओं को ठहरने के लिए स्थान सुनिश्चित करना कमरे इत्यादि आवंटित करना,देवताओं की कार्यप्रणाली चलाने के लिए कार्यालय को कमरा आवंटित करना, बैठकों इत्यादि के लिए सभागार इत्यादि का प्रावधान रखने के लिए समस्त कारदारो ने अपनी मांग रखी। इस संबंध में पहले भी उपायुक्त को मांग पत्र दिया गया है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त मंडी से अनुरोध है कि इस मांग पर सहानुभूति हेतु निर्णय लिया जाए ताकि आने वाली शिवरात्रि में कोई असुविधा न रहे। कोविड-19 को मध्य नजर रखते हुए समस्त कार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि सरकार या प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें ताकि इस भयंकर बीमारी से सभी का बचाव हो सके। इस बैठक में कोविड-19 का ध्यान रखा गया समस्त कार दारो प्रधानों ने मास्क सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर इत्यादि का प्रयोग किया। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in