डीईएलइडी में प्रवेश के लिए कांउसलिंग 12 अक्टूबर से
डीईएलइडी में प्रवेश के लिए कांउसलिंग 12 अक्टूबर से

डीईएलइडी में प्रवेश के लिए कांउसलिंग 12 अक्टूबर से

धर्मशाला, 08 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजूकेशन (डीईएलइडी) के नए सत्र 2020-22 में प्रवेश के लिए कांउसलिंग के तहत स्क्रीनिंग प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रदेश के 12 सरकारी डाइटस में 12 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक काउंसिलिंग की जाएगी। गुरुवार को बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थी हर जिला मुख्यालय में स्थापित 12 सरकारी डाइट में पंहुचकर स्क्रीनिंग प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं। कांउसलिंग के लिए अभ्यर्थियों की तिथिबार सूची बोर्ड की बेवसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया 12 से 23 अक्टूबर तक डाइट केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस दौरान शारीरिक दूरी की पालन करते हुए अभ्यर्थियों को मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in