जिलेभर में लगेंगे 20 निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
जिलेभर में लगेंगे 20 निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

जिलेभर में लगेंगे 20 निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

नाहन,16 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत आयुर्वेद, होम्योपैथी और योग को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आयुर्वेद के माध्यम से स्वस्थ रखने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राजेंद्र देव ने बताया कि इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आयुर्वेद व होम्योपैथी के सहयोग से बहुविशेषज्ञों के शिविर लगाए जा रहे हैं। जहां पर लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की जाती है और उन्हें दवाएं भी मुफ्त प्रदान की जाती हैं। उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला के सभी विकास खण्डों में 20 स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जायेंगे, जिसमें पहला शिविर कल हरिपुरधार में लगाया जायेगा। उसके बाद अन्य स्थानों पर भी कैंप आयोजित किए जाएंगे। देव ने बताया कि राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in