चंडीगढ़-मनाली एनएच-21 पर दवाडा में पहाड़ी गिरने से मार्ग अवरूद्ध, कई घंटे यातायात बाधित
चंडीगढ़-मनाली एनएच-21 पर दवाडा में पहाड़ी गिरने से मार्ग अवरूद्ध, कई घंटे यातायात बाधित

चंडीगढ़-मनाली एनएच-21 पर दवाडा में पहाड़ी गिरने से मार्ग अवरूद्ध, कई घंटे यातायात बाधित

मंडी, 05 सितंबर (हि. स.)। बरसात के मौसम में मंडी की पहाडिय़ां दरकने लगी है। शनिवार को चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़-मनाली पर मंडी से कुल्लू के बीच दवाडा के पास पहाड़ी दरकने से यातायात के लिए बंद हो गया है। जिसके चलते एनएच पर कई घंटे यातायात बाधित रहा। हालांकि, शनिवार को मौसम साफ था, इसके बावजूद दवाडा के कारा नामक स्थान पर पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण एहतियातन मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई । जबकि छोटे वाहन वाया कटौला भेजे गए। जबकि बड़े वाहन कई घंटे एनएच पर यहां फंसे रह गए। मौके पर पुलिस सहित एनएच की मशीनरी तैनात मलबा हटाने में जुट गई। पहाड़ी से पत्थर थोड़ी-थोड़ी देर बाद गिरते रहे । जिससे मार्ग बहाली का देर से शुरू हो पाया। गौरतलब है कि इस जगह पर अक्सर पहाड़ी से पत्थर गिरते रहते हैं। बीते दिनों भी यहां वाहनों पर पत्थर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी। पिछले साल भी गाड़ी पर पत्थर गिरने की घटनाएं हुई थी। इसी स्थान पर ब्यास नदी सडक़ तक पहुंच जाती है। बरसात के दौरान यहां ज्यादातर हाईवे ठप हो जाता है। भारी बारिश होने पर कई बार नदी का पानी भी हाईवे पर आ जाता है। इस दौरान यातायात के लिए मार्ग अवरूद्ध हो जाता है। लेकिन शनिवार को मौसम साफ होने पर भी पहाड़ी से भूस्खलन शुरू हो गया और सुबह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। प्रशासन ने कुल्लू की ओर से आ रहे वाहनों को बाया कटौला होकर भेजा गया। उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने उपमंडलाधिकारी सदर को स्थिति पर निगरानी के लिए भेज दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in