कोरोना महामारी से बचाव ही एकमात्र उपाय: डॉ. सैजल
कोरोना महामारी से बचाव ही एकमात्र उपाय: डॉ. सैजल

कोरोना महामारी से बचाव ही एकमात्र उपाय: डॉ. सैजल

सोलन, 25 नवम्बर (हि.स.)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुर्वेद मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि वर्तमान में कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय सावधानी है। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना न भूलें और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपने हाथों को स्वच्छ रखें। डाॅ. बुधवार को सैजल सोलन जिले में हिम सुरक्षा अभियान का शुभारम्भ करने के बाद चिकित्सकों, आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर सभी को शपथ दिलाते हुए आग्रह किया कि अन्य लोगों को भी जागरूक बनाएं। डाॅ. सैजल ने कहा कि आज से 27 दिसम्बर तक चलने वाले हिम सुरक्षा अभियान का उद्देश्य कोरोना संक्रमण के साथ-साथ तपेदिक, कुष्ठ रोग, मधुमेह एवं रक्तचाप जैसी बीमारियों का पता लगाना है। उन्होंने हिम सुरक्षा अभियान को सही तरीके से कार्यान्वित करने के लिए उपायुक्त को निर्देश दिए। उन्हाेंने कहा कि जिला में कार्यरत विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों को भी इस अभियान के साथ जोड़ा जाए। प्रदेश सरकार का उद्देश्य सभी को स्वस्थ रखना है। इस मौके पर उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को सुरक्षा किट भी वितरित की। हिन्दुस्थान समाचार / संदीप-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in