कोरोना काल में विश्व के 131 श्रेष्ठ व्यंग्यकारों की रचनाओं का संग्रह प्रकाशित
कोरोना काल में विश्व के 131 श्रेष्ठ व्यंग्यकारों की रचनाओं का संग्रह प्रकाशित

कोरोना काल में विश्व के 131 श्रेष्ठ व्यंग्यकारों की रचनाओं का संग्रह प्रकाशित

मंडी, 17 अगस्त (हि.स.)। कोरोना काल में जहां सारी गतिविधियों पर विराम लग गया हैं। वहीं पर साहित्य सृजन का दौर बदस्तूर जारी रहा है। प्रलेक प्रकाशन समूह, मुम्बई, महाराष्ट्र ने 21वीं सदी के 101 श्रेष्ठ व्यंग्यकार विषयक मेगा योजना इस जुलाई में प्लान की थी, जिसमें देश और विदेश के सक्रिय और श्रेष्ठ व्यंग्यकारों ने अपनी रचनाधर्मिता का परिचय देते हुए उत्साहवर्धन किया है। प्रलेक प्रकाशन समूह के निदेशक, जितेंद्र पात्रो ने सोमवार को बताया कि अब यह योजना 101 से 131 हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस संचयन में मध्य प्रदेश से 36, उत्तर प्रदेश से 22, राजस्थान से 16, राजधानी दिल्ली से 12, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से 10 -10, उत्तराखंड से 4, हिमाचल प्रदेश 3 और बिहार से 3, पंजाब और झारखंड से 2 प्रत्येक, तथा पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, चंडीगढ़, जम्मू, तमिलनाडु, और तेलंगाना से 1 प्रत्येक सम्मिलित किए गए हैं। इसके साथ ही कनाडा से 3, तथा ऑस्ट्रेलिया और न्न्यूजीलैंड से 1 प्रत्येक, व्यंग्यकारों को संचयन में स्थान मिला है। जितेंद्र पात्रो ने बताया कि ऐतिहासिक महत्व का यह संचयन आगामी 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के दिन राजधानी दिल्ली में लोकार्पित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना को साकार रूप देने में चर्चित व्यंग्यकार डॉ. लालित्य ललित व वरिष्ठ व्यंग्यकार व व्यंग्य-समालोचक डॉ. राजेश कुमार ने दिन-रात एक करके भारतीय पाठकों व अंतर्राष्ट्रीय पाठक जगत तक उमदा, बेहतरीन, व सार्थक व्यंग्य संचयन प्रस्तुत किया है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in