कुफरी, मनाली और डल्हौजी में सीजन का पहला हिमपात, पूरे हिमाचल में प्रचण्ड शीतलहर

कुफरी, मनाली और डल्हौजी में सीजन का पहला हिमपात, पूरे हिमाचल में प्रचण्ड शीतलहर
कुफरी, मनाली और डल्हौजी में सीजन का पहला हिमपात, पूरे हिमाचल में प्रचण्ड शीतलहर

शिमला, 16 नवम्बर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में तीन माह से चल रहे ड्राई स्पैल के बाद मौसम ने करवट ली और राज्य के कई पर्वतीय क्षेत्रों में रविवार देर रात भारी बर्फबारी हुई है तो निचले क्षेत्रों में अंधड़ के साथ रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा। पर्यटक स्थल कुफरी, नारकंडा, मनाली और डल्हौजी में सीजन का पहला हिमपात हुआ। यहां ताजा बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल गए। पर्यटकों की भारी संख्या में आने की उम्मीद के चलते पर्यटन कारोबारी भी खुश हैं। बताया गया है कि जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा के पांगी सहित कुल्लू के ऊंचे क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है। अप्पर शिमला के खड़ापत्थर, खिड़की और कुफरी में ताजा हिमपात से सोमवार दोपहर तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। लाहौल-स्पीति और किन्नौर के कई क्षेत्रों में भी बर्फबारी होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है। कुछ गांवों की बिजली व्यवस्था पर इसका असर पड़ा है। बारिश-बर्फबारी के कारण पूरे प्रदेश को कड़ाके की ठंड से कंपकंपा दिया है। जनजातीय क्षेत्रों में पारा माइनस में चला गया, वहीं शिमला से सटे कुफरी में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। मौसम विभाग ने राज्य के मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में 17 से 22 नवम्बर तक मौसम के साफ रहने का अनुमान जताया है। हालांकि उच्चपर्वतीय इलाकों में 19 व 22 नवम्बर को फिर बर्फबारी होने की संभावना है। बीते 24 घंटे के दौरान सांगला में 25, गोंदला व कोठी में 20, खदराला में 18, शिलारो व कोकसर में 10, कुफरी में 7, कल्पा में 4 और मनाली में 2 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। इसके अलावा राज्य के अनेक क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश रोहड़ू में 46 मिमी हुई। कुमारसेन में 41, डल्हौजी में 33, संगड़ाह व सलूणी में 30, सोलन में 27, नैना देवी में 24, अंब व जुब्बल में 23, मनाली, सराहन व शिमला में 22, भुंतर, भोरंज व भरमौर में 10 मिमी बारिश रिकार्ड हुई है। मौसम के तेवर बदलने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। लाहौल-स्पीति का केलंग राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। किन्नौर के कल्पा में पारा माइनस 0.8 डिग्री, कुफरी में शून्य डिग्री, मनाली में 0.2 डिग्री, डल्हौजी में 0.6 डिग्री, शिमला में 3.6 डिग्री, पालमपुर में 5.5 डिग्री, सोलन में 5.6 डिग्री, धर्मशाला में 5.8 डिग्री, भुंतर में 6.5 डिग्री, मंडी में 8.1 डिग्री, कांगड़ा में 9.1 डिग्री, सुंदरनगर में 9.3 डिग्री, चंबा में 9.5 डिग्री, हमीरपुर में 10.4 डिग्री, बिलासपुर व उना में 11-11 डिग्री और नाहन में 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के मंद पड़ जाने से आगामी दिनों में राज्य के अधिकतर भागों में मौसम के साफ रहने की संभावना है। मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में 17 से 22 नवम्बर तक मौसम शुष्क रहेगा, जबकि उच्चपर्वतीय इलाकों में 19 व 22 नवम्बर को हिमपात होने की आशंका है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in