कांगड़ा में सेना के तीन जवानों और अर्द्धसैनिक बल के जवान सहित आठ कोरोना संक्रमित
कांगड़ा में सेना के तीन जवानों और अर्द्धसैनिक बल के जवान सहित आठ कोरोना संक्रमित

कांगड़ा में सेना के तीन जवानों और अर्द्धसैनिक बल के जवान सहित आठ कोरोना संक्रमित

धर्मशाला, 01 अगस्त (हि.स.)। कांगड़ा जिला में कोरोना का कहर लगातार जारी है। जिला में शनिवार को सेना के तीन जवानों और अर्द्धसैनिक बल के एक जवान सहित आठ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं एक महिला कोरोना से जंग जीतने में कामयाब रही है। जिला में आए नए मामलों में लेह से लौटे ज्वालामुखी तहसील के चौकी गांव का 21 वर्षीय तथा शाहपुर के सल्ली गांव का 22 वर्षीय जवान, जम्मू से लौटा नूरपुर के कंडवाल गांव से 28 वर्षीय सेना का जवान जोकि कंडवाल में संस्थागत संगरोध केंद्र में था, पॉजिटिव पाए गए हैं। इन तीनों में दो को सेना अस्पताल योल जबकि एक जवान को सेना अस्पताल पठानकोट भेजा गया है। इसी तरह लेह से लौटा ज्वालामुखी मोरड गांव का 31 वर्षीय अर्द्धसैनिक बल का जवान, पंजाब के जीरकपुर से लौटी पालमपुर के गोपालपुर गांव की पांच वर्षीय बच्ची, पठानकोट में काम करने वाले गंगथ के तिरथीपुर का 45 वर्षीय व्यक्ति, दिल्ली से लौटा नूरपुर के सुडयाल का 28 वर्षीय युवक तथा सीएसआईआर संस्थान पालमपुर का पूर्व में पॉजिटिव आए व्यक्ति के परिवार से चार वर्षीय बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है। इन सभी को उपचार के लिए डाढ़ कोविड केयर सेंटर भेजा गया है। वहीं जिला में कोरोना को मात देने वाली ज्वालामुखी के बरवाड़ा गांव की 57 वर्षीय महिला शामिल है। यह कोविड केयर सेंटर डाढ़ में उपचाराधीन थी। छुट्टी मिलने के बाद अब इन्हें सात दिन के लिए घरेलू एकांतवास पर रहना होगा। उधर जिला में सात नए मामले आने के बाद कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 469 पंहुच गया है। जबकि अब तक 335 कोरोना मरीज स्वास्थ्य लाभ कर चुके हैं। जिला में अब 131 सक्रिय मरीज हो गए हैं तथा तीन की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in