अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए हो बिस्तरों और वेंटिलेटर की उचित व्यवस्था : बाली
अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए हो बिस्तरों और वेंटिलेटर की उचित व्यवस्था : बाली

अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए हो बिस्तरों और वेंटिलेटर की उचित व्यवस्था : बाली

धर्मशाला, 11 नवम्बर (हि.स.)। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली ने कहा कि कोरोना के कारण प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में लोग को इलाज नही मिल रहा जिसके कारण लोग इधर से उधर भटकने को मजबूर हैं। बुधवार को जारी एक बयान में बाली ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते अस्पतालों में मरीजों के लिए बिस्तरों और वेंटिलेटर की उचित व्यवस्था न होने के कारण मरीजों को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से इन अस्पतालों में बिस्तरों और वेंटिलेटर की व्यवस्था करने तथा इस बारे लोगों को अस्पतालों में पूरी जानकारी दिन में तीन बार सूचना पटल पर प्रकाशित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगी है। लोगों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। ऐसे में अस्पतालों में जरूरी उपकरणों सहित इलाज की समुचित व्यवस्था करने की जरूरत है। उन्होंने आम जनता से भी शादी समारोहों सहित अन्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचने व एहतियात बरतने की अपील की है। बाली ने कहा कि यह संकट का समय है जिसे हम मास्क लगाकर या फिर एक दूसरे से दूरी बनाकर रोक सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in