young-man-swallowed-poisonous-substance
young-man-swallowed-poisonous-substance

युवक ने निगला जहरीला पदार्थ

मंडी, 18 जून (हि. स.)। मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्र निहरी की बदैहण मरड़ा पंचायत के पनाहर गांव में एक 36 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर मौत को गले लगाने की कोशिश की है। वहीं समय रहते स्थानीय लोगों व परिजनों द्वारा उसकी हालत खराब होते देख लिया और तुरंत सीएचसी निहरी पहुंचाया गया। जहां उसकी तबीयत बिगडऩे पर उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले में युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है। डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि निहरी क्षेत्र में युवक द्वारा जहरीला पदार्थ निकल कर जान देने की कोशिश की गई है। लेकिन समय रहते परिजनों के देखने पर युवक को प्रारंभिक उपचार देने के बाद हालत गंभीर होने के कारण आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/ सुनील

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in