work-and-austerity-of-health-warriors-will-succeed-in-corona-period-dhumal
work-and-austerity-of-health-warriors-will-succeed-in-corona-period-dhumal

कोरोना काल में स्वास्थ्य योद्धाओं की मेहनत और तपस्या सफल होगी : धूमल

हमीरपुर, 11 मई (हि. स.)। मंगलवार को सुजानपुर विधानसभा के दोनों सिविल अस्पतालों एवं सभी स्वास्थ्य केंद्रों में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल तथा केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पीपीई किट्स एवं मास्क वितरित करवाए। इस अवसर पर प्रो० धूमल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लगे कोरोना योद्धाओं की अथक मेहनत और कड़ी तपस्या निश्चित रूप से सफल होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने विश्व भर में जो कहर बरपाया है। स्वास्थ्य संस्थानों एवं कोरोना योद्धाओं पर भी दबाव बढ़ा है। स्वास्थ्य योद्धा जोखिम उठाकर दिन-रात स्वास्थ्य संस्थानों में कोरोना से जूझ रहे रोगियों की सेवा करने में लगे हुए हैं। स्वास्थ्य योद्धाओं की तपस्या मेहनत त्याग और हिम्मत का भारतीय जनता पार्टी सम्मान करती है और उनकी ऋणी है। क्योंकि वो सब की हिफाज़त करते हैं तो उन की हिफाजत भी हो सके। इसके लिए कोरोना वायरस का सामना करने हेतु यह सामग्री चिकित्सा संस्थानों के स्वास्थ्य योद्धाओं को उपलब्ध करवाई गई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि जब हम सभी जिम्मेदारी समझते हुए कोविड-19 सेफ्टी गाइडलाइंस का अच्छी तरह पालन करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in