wednesday---heavy-rain-warning-on-thursday
wednesday---heavy-rain-warning-on-thursday

बुधवार - वीरवार को भारी बारिश की चेतावनी

कुल्लू, 18 मई (हि.स.)। मौसम विभाग ने 19 और 20 मई को प्रदेश के अधिकांश भागों में आरेंज अलर्ट यानि भारी वर्षा की चेतावनी दी है। इसी के मद्देनजर उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने जिलावासियों को आवश्यक एतिहात बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने 21 से 23 मई के बीच भी जिला के विभिन्न भागों में वर्षा व ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है। डाॅ. ऋचा वर्मा ने जिलावासियों को विशेषकर बुधवार और वीरवार को नदी-नालों व ऊंचे इलाकों की ओर रूख न करने को कहा है। उन्होंने सभी नागरिकों से रात्रि के समय वाहन न चलाने और पहाड़ी की ओर वाहन पार्क न करने की भी चेतावनी दी है। उन्होंने जिलावासियों से सैलानियों को भी इस चेतावनी के बारे में जानकारी प्रदान करने को कहा है। उन्होंने वर्षा व बर्फबारी के दौरान अटल टनल के दोनों छोर की ओर रूख करने से परहेज करने को कहा है। उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि जिला में कोरोना कफ्र्यू भी जारी है जिसके चलते अत्यावश्यक कार्यों के लिए ही घरों से बाहर निकलने की अनुमति है। इसलिये आम जन की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि अगले दो दिनों के दौरान लोग अपने घरों में ही रहें। हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in