virbhadra-singh39s-big-name-congress-will-be-strengthened-by-contesting-his-election-kuldeep-rathore
virbhadra-singh39s-big-name-congress-will-be-strengthened-by-contesting-his-election-kuldeep-rathore

वीरभद्र सिंह बड़ा नाम, उनके चुनाव लड़ने से मजबूत होगी कांग्रेस: कुलदीप राठौर

शिमला, 30 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि वीरभद्र सिंह एक नेता ही नहीं अपने आप में एक बड़ा नाम है जो देश व प्रदेश की राजनीति में बहुत बड़ा मुकाम रखते हैं। वीरभद्र सिंह अगर चुनाव लड़ते है तो अवश्य ही कांग्रेस को इसका लाभ मिलेगा। वीरभद्र सिंह ने यह कभी नहीं कहा है कि वह सक्रिय राजनीति से सन्यास ले रहें है। कमोबेश उन्होंने चुनाव न लड़ने पर पार्टी में भितरघात करने वालो के प्रति अपना गुस्सा दिखाया है। हालांकि अब उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह चुनाव लड़ेंगे। कुलदीप राठौर ने शनिवार को पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में कहा कि वीरभद्र सिंह एक बड़े नेता है और उनके बोलने का महत्व और मतलब होता है। उनका यह कहना कि पार्टी में भीतरघात करने वालो को चिन्हित किया जाना चाहिए कि बात से पूरी तरह सहमत है। राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अधिकतर जिलों में भाजपा समर्थित जिला परिषद व बीडीसी सदस्यों की जीत के दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा जोड़तोड़ की राजनीति कर निर्दलीयों पर दवाब बना रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का गृह जिला मंडी में ही जो उनकी पार्टी भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ा उसी निर्दलीय को अपना समर्थन देकर जिला अध्यक्ष के पद पर बिठा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में बहुत सी जगहों पर भाजपा यही खेल खेल रही है और जनादेश का अपमान कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in