vaccination-of-people-in-the-age-group-of-18-to-44-will-be-done-in-46-centers-in-kangra-district-on-monday
vaccination-of-people-in-the-age-group-of-18-to-44-will-be-done-in-46-centers-in-kangra-district-on-monday

कांगड़ा जिला में सोमवार को 46 केंद्रों पर होगा 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण

धर्मशाला, 23 मई (हि.स.)। जिला कांगड़ा में कल 24 मई को 46 टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण होगा। इस दौरान इस आयु वर्ग के केवल उन्हीं लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा, जिन्हें कोविन पोर्टल या अरोग्य सेतू ऐप पर पंजीकरण के आधार पर टीकाकरण के लिए अप्वाइंटमेंट मिल चुकी है। उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोग निर्धारित शेडयूल के अनुसार ही टीकाकरण के लिए टीकाकरण केंद्र पर जाएं, क्योकि बिना निर्धारित शेडयूल के टीकाकरण नहीं किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि इस महीने 24 मई, 27 मई और 31 मई को वैक्सीन लगाई जाएगी। जिला में कल 46 टीकाकरण केंद्रों पर यह वैक्सीन लगाई जाएगी जिसके लिए इंतजाम पूर कर लिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in