दो वर्ष में ऊना में 19,770 नए व्यक्तियों को दी गई सामाजिक सुरक्षा पेंशन : वीरेंद्र कंवर
दो वर्ष में ऊना में 19,770 नए व्यक्तियों को दी गई सामाजिक सुरक्षा पेंशन : वीरेंद्र कंवर

दो वर्ष में ऊना में 19,770 नए व्यक्तियों को दी गई सामाजिक सुरक्षा पेंशन : वीरेंद्र कंवर

ऊना, 03 जुलाई((हि. स.)। जिला कल्याण समिति की बैठक शुक्रवार को बचत भवन में ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बीते दो वर्षों में जिला ऊना में 19,770 नए व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की गई है तथा अब जिला कुल 40,605 व्यक्तियों को पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान जिला के सभी पेंशनभोगियों को घर-द्वार पर जाकर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से प्रदान की गई है। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गृह निर्माण अनुदान योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता को 1.20 लाख से बढ़ाकर 1.50 लाख रुपए किया है तथा गृह मुरम्मत के लिए मिलने वाले 20,000 की राशि को बढ़ाकर 35 हजार रुपए किया है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अंतर्गत वित वर्ष 2020-2 के लिए लगभग 10 लाख रुपए का बजट प्राप्त हुआ है, जिसमें से अब तक 12 पीड़ित परिवारों को 2.40 लाख रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की गई है। इस योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार के मुख्य आजीविका कमाने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर 20 हज़ार रुपए की सहायता राशि देने का प्रावधान है। ग्रामीण विकास मंत्री ने इस योजना के बारे में जागरूकता लाने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग के विकास कार्यों की भी हुई समीक्षा समिति की बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के विकास कार्यों की भी समीक्षा हुई। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 में विभिन्न योजनाओं पर लगभग 2.42 करोड़ रुपए खर्च किए गए और इस वित्त वर्ष में 1.50 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता को प्रदेश सरकार ने बढ़ाकर 51 हज़ार रुपए कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in