अब सरकार चलाएगी ऊना का गर्ल कॉलेज, संस्था ने जताया सीएम का आभार
अब सरकार चलाएगी ऊना का गर्ल कॉलेज, संस्था ने जताया सीएम का आभार

अब सरकार चलाएगी ऊना का गर्ल कॉलेज, संस्था ने जताया सीएम का आभार

ऊना, 20 जुलाई (हि. स.)। लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द,ऊना का प्रदेश सरकार ने अधिग्रहण कर लिया है। इसके साथ ही अब एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय जिला ऊना का पहला व एकमात्र महिला कालेज होगा,जोकि कन्याओं की उच्च व व्यवसायिक शिक्षा को समर्पित रहेगा। राज्य सरकार के इस निर्णय से जिला ऊना के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की असंख्य छात्राएं लाभान्वित होगी। कालेज में इस समय बीए,बीकाँम,बीबीए,बीसीए, पीजीडीसीए व जमा एक व जमा दो आर्ट एवं मेडिकल व नान मेडिकल की कक्षाएं चल रही है। वही सरकार के इस निर्णय से कालेज में कार्यरत करीब तीन दर्जन टीचिंग व नान टीचिंग स्टाफ को भी लाभ पहुंचेगा। हिमोत्कर्ष परिषद के प्रदेशाध्यक्ष एवं कालेज शिक्षा समिति के आजीवन अध्यक्ष कंवर हरिसिंह ने राज्य सरकार के इस फैसले पर हर्ष जताते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, केबिनेट मंत्री विरेंद्र कंवर,पूर्व प्रदेश भाजपाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती का आभार व्यक्त किया है। कालेज प्रबंधन समिति ने पिछले वर्ष राज्य सरकार से जनहित में इस कालेज को सरकारी क्षेत्र में लेने की गुहार लगाई थी। जिसपर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कालेज प्रबंधन को इसके अधिग्रहण का भरोसा जताते हुए किसी भी प्रकार की वित्तिय कठिनाई मे सहयोग का भी भरोसा जताया था। सरकार के इस निर्णय से समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। सरकारी क्षेत्र में आने के बाद अब इस कालेज में छात्राओं को केंद्र व राज्य सरकार की अनेकों कल्याणकारी छात्रवृति योजनाओं का लाभ मिल पाएगा,वहीं इस कालेज में अब कई नए कोर्स भी चल पाएगें। हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द जिला ऊना की छात्राओं के लिए वरदान साबित हुआ है। जिला ऊना के इस एकमात्र कन्या कालेज में वर्तमान समय में 250 से अधिक छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही है। जबकि कालेज में तीन दर्जन के करीब टीचिंग व नान टीचिंग स्टाफ कालेज व स्कूल सैकशन में कार्यरत है। 2004 में इस कालेज में प्रथम शैक्षणिक सत्र की शुरूआत हुई थी,जिसके बाद पिछले 16 सालों में इस कालेज से एक हजार से अधिक छात्राएं ग्रेजूएशन करके रोजगार में समाहित हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in