time-of-opd-changed-in-igmc-hospital-due-to-corona
time-of-opd-changed-in-igmc-hospital-due-to-corona

कोरोना के कारण आईजीएमसी अस्पताल में बदला ओपीडी का समय

शिमला, 20 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी बढोतरी के कारण राजधानी शिमला के आईजीएमसी अस्पताल की सेवाओं पर असर पड़ा है। कोरोना की वजह से आईजीएमसी अस्पताल की ओपीडी का समय बदल दिया गया है। अब आईजीएमसी में सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक ओपीडी संचालित की जाएगी। इससे पहले ओपीडी सुबह 10 से शाम शाम बजे तक खुली रहती थी। ओपीडी के खुलने की नई व्यवस्था 22 अप्रैल से लागू होगी। आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर जनक राज ने मंगलवार को बताया कि कोविड महामारी के संक्रमण के प्रभाव के चलते आईजीएमसी में सामान्य ओपीडी की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। 22 अप्रैल से आईजीएमसी में रूटीन ओपीडी की पर्ची अब सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक ही बनेगी। उल्लेखनीय है कि शिमला जिले में संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। इसको लेकर आईजीएमसी प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। कोरोना के मामलों में यकायक हो रही बढ़ौतरी की वजह से कोविड अस्पताल मरीजों से भर गए हैं तथा स्वास्थ्य सेवाओं पर बोझ बढ़ रहा है। प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,070 हो गई है। इनमें 67,072 मरीज कोरोना से जंग जीतने में कामयाब रहे हैं। राज्य में कोरोना की रिकवरी दर गिरकर 85.91 प्रतिशत पहुंच गई है। गत 31 मार्च को रिकवरी दर 93.67 फीसदी थी। राज्य में अब तक 13.92 लाख लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in