three-vehicles-costing-10-lakhs-left-for-sanitation-work
three-vehicles-costing-10-lakhs-left-for-sanitation-work

10 लाख लागत के तीन वाहन स्वच्छता कार्य के लिए रवाना

नाहन, 13 अप्रैल (हि. स.)। धरोहर शहर नाहन नगर परिषद के स्वच्छता वाहनों के बेड़े में तीन नये थ्री-व्हीलर वाहनों को शामिल किया गया है। इन तीन छोटे वाहनों की कीमत करीब 10 लाख रुपये है। इन वाहनों के स्वच्छता कार्य में शामिल होने से नाहन नगर में सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार होने के साथ डोर-टू-डोर और गलियों के अंदर तक कूड़ा एकत्रित करने में सहायता मिलेगी। विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने आज नगर परिषद नाहन में तीन महिन्दा्र थ्री-व्हीलर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इन वाहनों के आने से अब शहर में सफाई व्यवस्था और भी बेहतर हो पायेगी। डा. बिन्दल ने नाहन नगर परिषद को तीन छोटे स्वच्छता वाहनों के लिए बधाई देते हुए कहा कि नगर परिषद द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में शानदार कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन छोटो वाहनों के नगर परिषद के सफाई वाहनों बेड़े में शामिल होने से शहर की छोटी और तंग गलियां जहां रेहड़ी से कूडा एकत्रित किया जाता है, कूड़ा एकत्रित करने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने समस्त नगर जन से भी आग्रह किया वे कूड़ा कचरे का सही प्रकार से निस्तातरण करें और शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाए रखें। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in