three-pfa-oxygen-plants-will-be-installed-in-hamirpur-parliamentary-constituency-anurag-thakur
three-pfa-oxygen-plants-will-be-installed-in-hamirpur-parliamentary-constituency-anurag-thakur

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में तीन पीएफ़ए ऑक्सीजन प्लॉंट लगाये जायेंगे :अनुराग ठाकुर

शिमला, 04 मई (हि. स.)। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कोरोना आपदा की गंभीरता को देखते हुए अपने व्यक्तिगत प्रयासों से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तीनों जिलों ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर में पीएफ़ए ऑक्सीजन प्लांट लगाने की जानकारी साझा की है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी में इस समय देश के कई राज्य अत्यधिक विकट परिस्थितियों का सामना कोरोना की दूसरी लहर के कारण कर रहे हैं और इस बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश में ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ी है । सिर्फ़ मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में यह माँग 60 गुना तक बढ़ गई है।यह वैश्विक आपदा है और हमें हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना होगा इसलिए मैंने मेरे संसदीय क्षेत्र के तीन जिलों में पीएफ़ए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने का निर्णय लिया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऊना में 500 एलपीएम व हमीरपुर और बिलासपुर में 120 - 120 एलपीएम के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम ने तीनों जिलों के कोविड सेंटरों का सर्वेक्षण कार्य भी पूरा कर लिया है। वैसे तो डब्ल्यूएचओ टेक्नोलॉजी अप्रूव्ड इन प्लांटों को लगाने की समय सीमा न्यूनतम चार महीने की है। मगर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यह कार्य रिकॉर्ड 20 दिनों के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते सप्ताह हमीरपुर व ऊना में कोविड उपचाराधीन मरीजों को ऑक्सीजन से जुड़ी कोई समस्या के चलते 105 ऑक्सीजन सिलेंडर जिला प्रशासन को हैंडओवर किए गये । अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश में ऑक्सीजन की निरंतरता को बनाए रखने के लिए विदेशों से आयात होने वाले ऑक्सीजन प्लांट और मशीनरी पर जहां उत्पाद शुल्क और कस्टम ड्यूटी नहीं लगाने का फैसला किया तो वहीं उन्होंने पूरे देश में 551 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए भी पैसा अलॉट किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in