The weather will be clear till 16 January in Himachal
The weather will be clear till 16 January in Himachal

हिमाचल में 16 जनवरी तक साफ रहेगा मौसम

शिमला, 10 जनवरी (हि.स.)। पर्यटक प्रदेश के पर्यटक स्थलों में सुहावने मौसम का लुत्फ उठा सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में आगामी एक सप्ताह तक बारिश व बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है। प्रदेश के सभी जिलों में धूप खिलने के आसार है। इसके अलावा न ही कोहरे व धुंध को लेकर कोई अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में मौसम के पूरी तरह साफ रहने के आसार है। रविवार को भी प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मौसम साफ रहा। दिनभर धूप खिलने से मौसम सुहावना बना रहा है। प्रदेश के लोगों को जहां पिछले दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से काफी हद तक राहत मिली हैं, तो वहीं सैलानियों ने भी हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर सुहावने मौसम का लुत्फ उठाया। मनाली, शिमला, कुफरी व डलहौजी में सैलानियों की भीड़ लगी रही है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रदेश के तापमान में तीन डिग्री का उछाल दर्ज किया गया है। ऐसे में प्रदेश में ठंड का प्रकोप काफी कम हो गया है। इससे पहले जहां प्रदेश के कई क्षेत्र माइनस में चल रहे थे, तो पिछले कुछ दिनों से लगातार खिल रही धूप से तापमान में काफी सुधार हुआ है। लाहौल स्पीति के केलंग और किन्नौर के कल्पा को छोडकर बाकी सभी क्षेत्रों में तापमान शून्य से ऊपर है। इनमें न्यूनतम तापमान अभी भी माइनस में चल रहा है। प्रदेश में सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति के केलंग में है। यहां का न्यूनतम तापमान -8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके अलावा कल्पा में न्यूनतम तापमान - 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं सोलन 4.4, मनाली 1.0, सुंदरनगर 1.8 , भुंतर 0.4, डलहौजी 4.0,1.0, धर्मशला 5.4, चंबा 4.3, कुफरी 4.4, शिमला 5.5, ऊना 8.0 और नाहन में 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.