the-storm-blew-the-roof-of-the-temple-50-thousand-damage
the-storm-blew-the-roof-of-the-temple-50-thousand-damage

तूफान ने उड़ाई मंदिर की छत, 50 हजार का नुक्सान

ऊना, 06 जून (हि.स.)। ऊना जिला के भंजाल अप्पर गांव में गत शाम आये तूफान से एक मंदिर के भवन की छत उड़ गई। जिससे मंदिर कमेटी को करीब 50 हजार रुपये के नुकसान का अनुमान है। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को आये तेज तूफान भंजाल अप्पर गुग्गा मंदिर के भवन विशेषकर रसोई एवं स्टोर और उनके आगे बने बरामदे छत उड़ गई। मंदिर कमेटी के प्रधान अजय कुमार ने बताया कि शनिवार शाम को आये तेज तूफान से मंदिर के भवन के ऊपर डाली गई 20 टीन की चादरें खराब हो गई। जबकि एक फ्रिज और कुछ पंखे भी टूट गए। जिससे 40 से 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि उस समय तूफान से उड़ी टीन की चपेट कोई नहीं आया अन्यथा बड़ा नुकसान भी हो सकता था। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in