the-second-phase-of-kovid-19-vaccination-in-kangra-district-will-begin-on-wednesday
हिमाचल-प्रदेश
कांगड़ा जिला में कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण बुधवार से होगा शुरू
धर्मशाला, 09 फरवरी (हि.स.)। कांगड़ा जिला में कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण कल बुधवार से शुरू हो रहा है। इस दौरान अग्रिम पंक्ति में आने वाले 7656 कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि आठ फरवरी तक पहले चरण के टीकाकरण के दौरान 10834 कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है। वहीं पहले चरण के बचे हुए कर्मचारियों का आज से 12 फरवरी तक वैक्सीनेशन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में अभी तक जिन स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया है उन्हें किसी तरह की कोई गंभीर प्रतिक्रिया नही हुई है। उन्होंने बताया कि इन कर्मचारियों को दूसरे टीका 15 फरवरी से लगना शुरू हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल-hindusthansamachar.in