the-forest-guard-narrowly-escaped-the-forest-fire-saved-life-by-leaping
the-forest-guard-narrowly-escaped-the-forest-fire-saved-life-by-leaping

जंगल में आग बुझाते बाल बाल बचा फारेस्ट गार्ड, छलांग लगा कर बचाई जान

ऊना, 02 अप्रैल (हि. स.)। उपमण्डल बंगाणा के जंगलों में आग ने तांडव दिखाना शुरू कर दिया है। सरकारी जंगलों की सम्पत्ति आग की भेंट चढ़ गई है। हालांकि बंगाणा वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर जाकर आग को बुझाने का प्रयास भी कर रहे है। लेकिन कुछ ऐसे स्थान है, जहां पर न तो अग्निशम्न केंद्र की गाड़ियां पहुंच सकती है और न ही पैदल कोई ब्यक्ति। बताते चले कि सोल्ह सिगिधार के किलों के मध्य सरकारी जंगल मे आग भयंकर रूप धारण किया है। जब बन विभाग के रेंज ऑफिसर मौकेपर पहुंचे तो उक्त स्थान पर जाने का कोई रास्ता ही नहीं था। बन विभाग के एक जवांज गार्ड के हिम्मत करके उक्त आग के पास पहुंचने का प्रयास किया। लेकिन उक्त स्थान पर बांसों के इतने झुंड हैकि सूखे वासों के पत्तो ओर वासों में आग और भयंकर रूप धारण करती गई कि गार्ड आग की चपेट में आ गया। लेकिन अन्य बन अधिकारियों ने उक्त गार्ड को कूदने के लिए कहा और बड़ी मुशिकल से उक्त गार्ड ने अपनी जान बचाई है। लगभग दस जगहों की आग वन विभाग ने वुझा दी है। लेकिन शरारती तत्व वार वार सरकारी जंगलों में आग लगाकर सरकार की सम्पत्ति को आग की भेंट चढ़ा रहे है। कई जगहों पर तो सरकारी जंगलों के साथ रिहायशी मकान भी बने हुए है। और किसी बड़ी दुर्घटना को यह आग निमंत्रण भी दे रही है। राज्य जिला पार्षद संघ के अध्यक्ष व जिला ऊना पार्षद के उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा ने कहा कि सरकार की सम्पति ओर सरकारी जंगलों को आग की भेंट चढ़ाने बाले आरोपियों पर सख्त कार्यवाई की जाए। शर्मा ने कहा कि सरकार की सम्पति को नुक्सान पहुंचाने का किसी को भी कोई हक नहीं है। जितना सरकार की का नुक्सान हो रहा है। उतना हमारा भी नुक्सान हो रहा है। शर्मा ने जनता आग्रह किया है। कि जो भी व्यक्ति सरकारी जंगलों में आगे लगाने का प्रयास कर रहा है। उसकी सूचना जनता विभाग को दे। ताकि विभाग उक्त आरोपी पर कानूनी कार्यवाई कर सके। ताकि भविष्य में दोवारा ऐसी वारदात न हो। रेंज ऑफिसर बंगाणा संदीप सेठी ने कहा कि उपमण्डल बंगाणा में सुखा पड़ने पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा सरकारी जंगलों में आग लगाई है। हालांकि मैदानी इलाकों में सभी जंगल आग मुक्त कर दिए है। लेकिन कुछ स्थानों पर अभी आग का तांडव चला हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in