tenth-regular-and-sos-datesheet-released-examinations-will-start-from-april-13
tenth-regular-and-sos-datesheet-released-examinations-will-start-from-april-13

दसवीं की नियमित और एसओएस की डेटशीट जारी, 13 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षाएं

धर्मशाला, 18 मार्च (हि.स.) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा के नियमित व राज्य मुक्त विद्यालय सेकेंडरी कोर्स के विशेष आवश्यकताओं वाले परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। यह परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। डेटशीट जब मुताबिक हिंदी का पेपर 13 मार्च को होगा। 16 अप्रैल शुक्रवार को गणित का पेपर होगा। 19 अप्रैल को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 20 अप्रैल को अंग्रेजी विषय का, 24 अप्रैल को संस्कृत व उर्दू का, 26 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान का पेपर होगा। 28 अप्रैल बुधवार को दसवीं नियमित कक्षा का कला व स्वर संगीत का तथा एसओएस का कला व अर्थशास्त्र का पेपर होगा। 30 अप्रैल शुक्रवार को दसवीं नियमित का वाद्य संगीत, गृह विज्ञान तथा एसओएस का गृह विज्ञान तथा पहली मई को दसवीं व एसओएस का कंप्यूटर साइंस का पेपर आयोजित होगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in