tender-for-food-service-given-to-black-list-company-in-igmc-yadopati-thakur
tender-for-food-service-given-to-black-list-company-in-igmc-yadopati-thakur

आईजीएमसी में ब्लैक लिस्ट कंपनी को दिया गया आहार सेवा का टैंडर : यदोपति ठाकुर

शिमला, 13 फरवरी (हि.स.)। आई.जी.एम.सी. से जुड़े आहार सेवा टैंडर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हालांकि बीते दिनों आई.जी.एम.सी. प्रशासन द्वारा पूरे मामले को लेकर सफाई के दी गई थी लेकिन अब एक बार फिर युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर ने मीडिया के सामने आते हुए पूरे मामले में कई सवाल खड़े किए है। उन्होंने शनिवार को पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार को दलगत राजनीति से उपर उठ कर पूरे मामले की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस कंपनी को कार्य सौंपा गया है, उसे इंडियन एंडवास इंस्टीच्यूट द्वारा ब्लैक लिस्ट किया गया था। हालांकि बाद में जब याचिका दायर की गई तो न्यायालय ने आदेश दिए कि कंपनी एंडवास्ट स्टडी और उससे जुड़ी किसी भी ब्रांच में काम नहीं कर सकती है। ऐसे में कंपनी को राहत मिली थी, न की क्लीन चिट्। उन्होंने कहा कि आई.जी.एम.सी. ने ई-टैंडर में कहा था कि यदि कोई भी फर्म ब्लैक लिस्ट है, तो उसे सत्यापित शपथ देना होगा। उन्होंने पूछा कि ऐेसे में क्या संबंधित कंपनी ने शपथ दिया था या नहीं। यदोपति ने कहा कि यदि शपथ दिया था तो किसी आधार पर कार्य आंबटित किया गया। यदि नहीं दिया गया तो इतनी बड़ी शर्त को क्यों दरकिनार किया गया। उन्होंने कहा कि बीते दिनों आई.जी.एम.सी. ने जो सफाई दी है, उसमें तथ्यों को तोड़मोडक़र पेश किया है। उन्होंने पूछा कि आई.जी.एम. प्रशासन द्वारा ही 500 बिस्तरों वाली शर्त क्यों लगाई गई। उन्होंने कहा कि यदि पूरे मामले में सोमवार तक आई.जी.एम.सी. प्रशासन जवाब नहीं देता है तो मंगलवार को पूरे प्रदेश में स्वास्थय मंत्री और आई.जी.एम.सी. प्रशासन को घेराव किया जाएगा। इसके साथ ही यदि सरकार ने भी गंभीरता नहीं दिखाई तो मुख्यमंत्री तक के पुतले फूंके जाएगें। यदोपति ठाकुर ने कहा कि पूरे मामले को लेकर एक शिकायती पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय को भी भेजा गया है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस जनता के पैसों का दुरु प्रयोग नहीं होने देगी। यदि कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है तो अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा। यदोपति ठाकुर ने कहा कि पूरे मामले को लेकर जल्द ही युवा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से भी मिलेगा। इस दौरान मामले से जुड़े पूरे दस्तावेज सौंप जांच की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच होती है तो कई चेहरों की मिलीभगती सामने आ सकती है। कहा कि आई.जी.एम.सी. के कुछ कर्मचारियों ने भी दस्तावेज उपलब्ध करवाए है, जिन्हे जल्द सार्वजनिक किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in