Successful hip surgery done in government hospital, Una orthopedics created history
Successful hip surgery done in government hospital, Una orthopedics created history

सरकारी अस्पताल में किया कूल्हे का सफल ऑप्रेशन, ऊना के हड्डी रोग विशेषज्ञों ने रचा इतिहास

ऊना, 31 दिसंबर(हि.स.)। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में तैनात युवा हड्डीरोग विशेषज्ञ डा. आयुष शर्मा व डा. अतुल की टीम ने एक बार फिर से दो बुजुर्ग महिलाओं के चूल्हे(हिप जोइंट रिप्लेसमेंट) का सफल ऑप्रेशन किया है। जिनकी उम्र 75 व 85 वर्ष है। इससे पहले गुरुवार दिन तक कई हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक इस सरकारी अस्पताल में तैनात रहे, लेकिन किसी ने भी कोई बड़ी सर्जरी करने का रिस्क नही उठाया। लेकिन इन दोनों युवा चिकित्सकों ने सरकारी अस्पताल में आने वाले पेशेंट को किसी अन्य अस्पताल में रैफर करने की बजाए न सिर्फ उसके उपचार करने का जिम्मा उठाया और बल्कि उसे सफल करके भी दिखाया। जिसका सीधा फायदा आर्थिक रूप से मरीज व उसके तीमारदारों को मिला है। हिप जोइंट रिप्लेसमेंट की सर्जरी का खर्च निजी अस्पतालों में 80 हजार रुपए के करीब आता है। लेकिन क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में इस सर्जरी पर मात्र 30 से 35 हजार रुपए का खर्च आ रहा है। बता दें कि इससे पहले क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में कभी भी इतना बड़ा ऑप्रेशन नही किया गया। इसी माह की 14 तारीख को डा. आयुष ने एक 73 वर्षीय बुजुर्ग की हिप जोइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी करके इतिहास बनाया था। क्षेत्रीय अस्पताल में आने वाले मरीज भी ज्यादातर निजी अस्पतालों में ही अपना ऑप्रेशन करवाते थे। लेकिन डा. आयुष व डा. अतुल की युगलबंदी ने हिप बोन सर्जरी जैसा बड़ा ऑप्रेशन करके अन्य सरकारी चिकित्सकों के लिए भी मिसाल कायम की है। सीमित साधन होने के बाबजूद भी इन युवा चिकित्सकों ने ऑप्रेशन का सफल करके दिखाया है। अब डा. अतुल व डा. आयुष ने एक 75 और 85 वर्ष की बुजुर्ग महिला का सफल ऑप्रेशन किया है। डा. आयुष शर्मा ने बताया कि दोनो बुजुर्ग महिलाओं हिप जोइंट रिप्लेसमेंट की सर्जरी सफल रही है। अभी कुछ समय इन्हें विशेष देखभाल की जरूरत है, इसलिए अभी इन्हें अस्पताल में ही भर्ती रखा जाएगा। ऊना अस्पताल के एमएस डा. निर्दोष भारद्वाज ने हड्डी रोग विशेषज्ञों की इस उपलब्धि पर उन्हें व उनकी टीम को बधाई दी है। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in