state-level-shoolini-fair-started-in-solan
state-level-shoolini-fair-started-in-solan

सोलन में राज्यस्तरीय शूलिनी मेले की शुरुआत

सोलन, 25 जून ( हि. स.) । राज्यस्तरीय तीन दिवसीय शूलिनी मेले की शुक्रवार को शुरुआत की गई है । लेकिन कोरोना नियमों की पालना करते हुए लोगों को इससे दूर ही रखा गया है। कोरोना के चलते सोलन शहर मे धारा 144 लगाकर मेले का आयोजन किया गया । मान्यता के अनुसार माता शूलिनी जून माह मे हर वर्ष चौक बाजार स्थित दुर्गा माता मंदिर में अपनी बड़ी बहन से मिलने आती है। जिसके चलते सोलन में मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में माता के कलयाणे सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे व पूरे विधी विधान से साथ माता शूलिनी की पूजा अर्चना की गई व माता शूलिनी अपनी बहन से मिलने चौक बाजार स्थित मंदिर में पहुंची। जहां मां शूलिनी रहेगी व रविवार को अपने घर जायेगी। हर वर्ष लाखो लोग मेले मे आते थे लेकिन इस बार छतो पर से ही लोगो ने मां का दिदार किया व हर किसी की आंखें मां के आने की खुशी में नम देखी गई। उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने बताया कि माता शूलिनी का मेले में कोरोना के चलते परमपराओ का निर्वहन किया गया। उन्होंने कहा कि लोगो को कोविड के नियमों का पालन करना चाहिए ताकि महामारी से बचा जा सके। हिन्दुस्थान समाचार / संदीप/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in