state-level-body-building-competition-to-be-held-in-nahan-under-fit-india
state-level-body-building-competition-to-be-held-in-nahan-under-fit-india

फिट इण्डिया के तहत नाहन में आयोजित होगी राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता

नाहन, 05 फरवरी (हि. स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज को फिट व स्वस्थ रखने के उदेशीय से फिट इण्डिया मूवमेंट आरम्भ किया है ताकि सभी लोग स्वस्थ रहें। इसी संदेश से प्रेरणा पाकर इंडियन बॉडीबिल्डिंग संघ एवं हिमाचल बॉडी बिल्डिंग संघ ने युवाओं के लिए एक मिस्टर हिमाचल प्रतियोगिता मार्च में कराने का निर्णय किया है। यह नाहन में इनडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी और इसमें नामी बॉडी बिल्डर प्रेम चंद ढींगरा, हैरी सेखों जैसे लोग भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता का उदेशीय युवा वर्ग में बॉडी बिल्डिंग से रोजगार के अवसर प्रदान करने बारे जागरूक करना है। इसमें विश्व स्तरीय प्रेम चंद ढींगरा।हैरी सेखों भी मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को प्रदेश बॉडी बिल्डिंग संघ के उपाध्यक्ष मनीष सेठी ने नाहन में एक प्रेस कांफ्रेंस में दी। मनीष सेठी ने बताया कि फिट इण्डिया के तहत यह आयोजन नाहन में 13 से 14 मार्च तक किया जाएगा और इसमें देश के विश्व स्तरीय बॉडीबिल्डर प्रेम चंद ढींगरा, हैरी सेखों, हरिहरन आदि मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in