shock-to-the-congress-before-the-zilla-parishad-president-and-vice-president-elections
shock-to-the-congress-before-the-zilla-parishad-president-and-vice-president-elections

जिला परिषद् अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव से पूर्व कांग्रेस को झटका

धर्मशाला, 28 जनवरी (हि.स.)। कांगड़ा में शनिवार को जिला परिषद् के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी के लिए होने वाले चुनावों से पूर्व जोड़-तोड़ की राजनीति जारी है। इसी कड़ी में जिला परिषद के पूर्व सदस्य विजेंद्र धीमान और इस बार की विजेता उनकी पत्नी सुदेश कुमारी शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। विजेंद्र धीमान ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने आजाद प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। इस बार ज्वालामुखी के सर्वाधिक चर्चित टिहरी वार्ड में विजेंद्र धीमान की पत्नी सुदेश जीत कर आई हैं। विजेंद्र धीमान को कांग्रेस में बाली समर्थक के रूप में जाना जाता था लेकिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री के धर्मशाला दौरे के दौरान यह दंपति भाजपा मेेंें शामिल हो गए। वहीं सुदेश कुमारी के भाजपा में शामिल होने से कांगड़ा में जिला परिषद् की सूची में भाजपा के लिए एक और नाम शामिल हो गया है। पार्टी में शामिल होने के दौरान विजेंद्र धीमान के अलावा भाजपा के जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा, ज्वालामुखी से संबंध रखने वाले जिला महामंत्री अभिषेक पाधा और पंचायती राज प्रकोष्ठ के संयोजक उपिंदर धीमान भी शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in