shimla-a-crowd-gathered-in-the-markets-a-day-before-the-corona-curfew
shimla-a-crowd-gathered-in-the-markets-a-day-before-the-corona-curfew

शिमला : कोरोना कर्फ्यू से एक दिन पहले बाजारों में उमड़ी भीड़

06/05/2021 शिमला, 06 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार से 17 मई की सुबह छह बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। 10 दिन के लिए लग रहे कोरोना कर्फ्यू से एक दिन पहले गुरुवार को पूरे दिन शिमला के बाजारों में लोगों की काफी चहल-फलन ही। कपड़े की दुकानों, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामान वाली दुकानों, किराना दुकान, मेडिकल स्टोर सहित अन्य खाद्य सामग्रियों की दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आई। हालांकि इसका फायदा उठाते हुए अनेक विक्रेताओं ने दाम बढ़ा दिए। कर्फ्यू के दौरान शराब के ठेके और बार भी पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। ऐसे में शराब की खरीददारी के लिए गुरुवार को ठेकों के बाहर लोगों का जमावड़ा लगा रहा। शराब विक्रेताओं ने शराब के एवज में मनचाहे दाम वसूले। मेडिकल की दुकानों पर 50 रुपये का मास्क 150 रुपये में बिका। अहम बात ये रही कि कोरोना कर्फ्यू के चलते कारोबारियों का सामान हाथों-हाथ बिका। इधर, प्रशासन द्वारा भले ही 10 दिन के कोरोना कर्फ्यू के दौरान जरूरी सामान के विक्रय व आवागमन और दुकानों के खोलने को लेकर छूट दी गई है, लेकिन इसके बाद भी व्यापारियों ने कालाबाजारी करने के लिए जरूरी सामान स्टॉक कर लिया है। जानकारी अनुसार शादी का सीजन होने के कारण इलेक्ट्रानिक्स आइटम व अन्य सामान के रेट भी व्यापारियों ने पांच से दस फीसदी तक बढ़ा दिए। हालांकि इन व्यापारियों का कहना है कि उन्हें बाहर से अधिक रेट में सामान दिया जा रहा है तो वह कैसे कम रेट में बेच सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in